Salman Khan की Bodyguard Shera से पहली मुलाकात कैसे हुई | Salman Khan Bodyguard Shera | Boldsky

2020-09-08 13

Who does not know Salman Khan's bodyguard Shera? Like Salman's shadow, Shera, who lives with him, has been getting the love of Salman's fans for a long time. Salman's personal bodyguard Shera protects her boss and has always stood by him in every difficult and happy time. Along with this, Shera is also very active on social media. Today, Shera has completed 26 years with Ape owner Salman Khan.Shera has shared a post on social media stating this. Sharing a picture with Salman, he wrote, 'Owner Salman Khan and I look back and look at the past, how far we have come together ... 26 years together and it will last for eternity'.

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को आखिर कौन नहीं जानता. सलमान की परछाई की तरह उनके साथ रहने वाले शेरा को सलमान के फैन्स का प्यार लंबे समय से मिलता आ रहा है. सलमान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा अपने मालिक की हिफाजत करते हैं और हमेशा से ही हर मुश्किल और खुशी के समय में उनके साथ खड़े रहे हैं. इसके साथ ही शेरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. आज शेरा ने अपे मालिक सलमान खान के साथ 26 साल पूरे हो गए हैं.शेरा ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताते हुए पोस्ट शेयर किया है. सलमान संग उन्होंने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मालिक सलमान खान और मैं पीछ मुड़कर अतीत को देखते हुए कि हमें साथ में कितना सफर तय कर आए हैं... 26 साल का साथ और ये अनंत तक बना रहेगा.'

#SalmanKhanBodyguardShera #SalmanBodyguardSheraInterview